
IPL 2023: DC बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से शनिवार (13 मई) को होना है।
DC की प्लेऑफ में जाने की संभावना लगभग न के बराबर है। डेविड वार्नर के नेतृत्व में DC ने फिलहाल 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं।
दूसरी ओर PBKS ने 11 में से 5 मैच में जीत दर्ज की है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
PBKS
सिकंदर रजा की हो सकती है वापसी
अपने पिछले 2 मैचों में शिकस्त झेलने वाली PBKS हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। कप्तान शिखर धवन टीम से निरंतर रन बना रहे हैं। भानुका राजपक्षे की जगह पर सिकंदर रजा को मौका मिल सकता है।
बता दें कि राजपक्षे अपने पिछले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
संभावित एकादश: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
DC
ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन
DC के बल्लेबाजों ने निराश किया है और यही टीम की असफलता का मुख्य कारण है।
कप्तान वार्नर सहित अन्य सभी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा है।
पूरी टीम में से अक्षर पटेल सबसे बेहतर रहे हैं, जिन्होंने अच्छा ऑलराउंड खेल दिखाया है।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
हेड-टू-हेड
बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच आपसी मुकाबला बराबरी का रहा है। IPL में DC और PBKS की टीमें कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 15-15 मैच अपने नाम किए हैं।
DC की टीम ने PBKS के खिलाफ अपने पिछले 4 मैच जीते हैं। ऐसे में वह इस अजेय क्रम को जारी रखने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि PBKS ने DC के विरुद्ध अपनी पिछली जीत IPL 2020 में दर्ज की थी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
IPL में मनीष पांडे ने अब तक 3,808 रन बनाए हुए हैं। वह रनों के मामले में शेन वाटसन (3,874) को पीछे छोड़ सकते हैं।
कुलदीप यादव ने अपने IPL करियर में 70 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों के मामले में रजत भाटिया (71) और मिचेल मैकक्लेनाघन (71) को पीछे छोड़ सकते हैं।
अर्शदीप सिंह (56) के पास शेन वॉर्न (57) और सिद्धार्थ कौल (58) से आगे निकलने का मौका होगा।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जितेश शर्मा और फिलिप साल्ट।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन और रिले रोसौव।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल (उपकप्तान), मिचेल मार्श और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और खलील अहमद।
DC और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 13 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।