IPL: DC को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी CSK, जानिए प्रीव्यू और प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में शनिवार (20 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना है। CSK ने अब तक 13 में से 7 मैच जीते हैं। DC ने अपने 13 मुकाबलों में से 5 मैच जीते हैं। CSK को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है CSK
CSK का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी लगातार रन बना रही है। इनके अलावा शिवम दूबे और अजिंक्य रहाणे भी अच्छी लय में हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने के अलावा अपने गेंदबाजों का भी अच्छा इस्तेमाल किया है। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC
इस सीजन DC के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है और इसी कारण वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। डेविड वार्नर सहित अन्य सभी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा है। पूरी टीम में से अक्षर पटेल सबसे बेहतर रहे हैं, जिन्होंने अच्छा ऑलराउंड खेल दिखाया है। संभावित एकादश: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
DC के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
CSK और DC के बीच IPL में अब तक 28 मैच खेले गए हैं। 18 मैच में CSK को जीत मिली है और 10 मैच DC ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में CSK को 27 रन से जीत मिली थी। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मैच में भी CSK को 91 रन से जीत मिली थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
कॉनवे ने इस सीजन 12 मुकाबले खेले हैं और 49.80 की औसत और 134.59 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा है। शिवम ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं और 157.14 की स्ट्राइक रेट और 40.33 की औसत से 363 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए हैं। वार्नर ने इस सीजन 13 मैच में 430 रन बनाए हैं। पृथ्वी ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिलिप साल्ट। बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ (कप्तान), शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), मिचेल मार्श और मोईन अली। गेंदबाज: तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा और कुलदीप यादव। यह मुकाबला शनिवार (15 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर में 3:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।