IPL 2023: LSG बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 46वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से बुधवार (3 मई) को होना है।
LSG ने अब तक 9 में से 5 मैच जीतते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया हुआ है। CSK ने 9 मैच में से 5 मैच जीते हैं और तालिका में चौथे पायदान पर है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है लखनऊ
LSG को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार मिली थी। मैच में टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी।
ऐसे में दीपक हूडा, केएल राहुल और काइल मेयर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में अमित मिश्रा और नवीन उल हक से उम्मीदें होंगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा और यश ठाकुर।
प्लेइंग इलेवन
CSK की हो सकती है ये प्लेइंग इलेवन
CSK का प्रदर्शन पिछले कुछ मैच में खास नहीं रहा है। टीम की बल्लेबाजी तो शानदार रही है, लेकिन गेंदबाजी में काफी समस्या है।
ऐसे में रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा और आकाश सिंह।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच है बराबरी का मुकाबला
LSG और CSK के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं। 1 मुकाबला CSK ने जीता है और 1 मैच में LSG को जीत मिली है।
IPL 2023 में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। पहले मैच में CSK को 12 रन से जीत मिली थी। ये मुकाबला 3 अप्रैल को खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 217 रन बनाए थे। जवाब में LSG ने 205/7 का स्कोर बनाया था।
प्रदर्शन
IPL 2023 में दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ी
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है। CSK से डेवोन कॉनवे ने इस सीजन में 9 मैचों में 414 रन बनाए हैं।
रुतुराज गायकवाड़ 9 मैचों में 354 रन बनाए हैं। तुषार ने पिछले 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। LSG के लिए मेयर्स ने 9 मैचों में 297 रन बनाए हैं।
राहुल ने पिछले 9 मैचों में 34.25 की औसत से 274 रन बनाए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: केएल राहुल, शिवम दुबे (कप्तान) और रुतुराज गायकवाड़।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स और क्रुणाल पांड्या (उपकप्तान)।
गेंदबाज: तुषार देशपांडे और रवि बिश्नोई।
LSG और CSK के बीच होने वाला यह मैच 3 मई को लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।