LOADING...
IPL 2023: KKR बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: KKR बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 10, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 56वें मैच में गुरुवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स(RR) से होना है। KKR को अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। दूसरी तरफ RR को 11 मैचों में से 5 मैच में जीत और 6 मैच में हार झेलनी पड़ी है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स 

RR के लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे हैं। बल्लेबाज तो कमाल की फॉर्म में हैं, लेकिन गेंदबाजी परेशान का कारण बनी हुई है। संजू सैमसन की कप्तानी पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में टीम को KKR के खिलाफ मैच में शानदार वापसी करनी होगी। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

प्लेइंग इलेवन

इस टीम के साथ उतर सकती है KKR

KKR ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को हराया था। टीम के नितीश राणा, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती कमाल के फॉर्म में हैं। ऐसे में RR के खिलाफ टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच होती है कांटे की टक्कर 

KKR और RR के बीच IPL में अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। 14 मैच में KKR को जीत मिली है और 12 मुकाबले RR ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब दोनों के बीच मुकाबला खेला गया था तब KKR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीता हासिल की थी। यह मुकाबला 2 मई, 2022 को खेला गया था।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

नितीश ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं और 29.64 की औसत और 146.85 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा है। रिंकू ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं और 56.17 की औसत और 151.12 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। बटलर ने इस सीजन 11 मैच में 392 रन और यशस्वी ने 11 मैच में 160.61 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन और रहमानुल्लाह गुरबाज। बल्लेबाज: जेसन रॉय, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और यशस्वी जायसवाल (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, आंद्रे रसेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती। KKR और RR के बीच होने वाला यह मैच 11 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।