Page Loader
IPL 2023: KKR बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
KKR ने जीते हैं अब तक 4 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: KKR बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 07, 2023
04:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से सोमवार (8 मई) को होना है। नितीश राणा की कप्तानी में KKR ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं वह प्ले-ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीतने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ PBKS ने अपने 5 मैचों में जीत की हुई है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

KKR 

 KKR के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं नरेन 

KKR से सुनील नरेन के लिए यह खराब सीजन बीत रहा है। वह अब तक 10 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ही ले सके हैं। उनके स्थान पर अन्य विदेशी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउथी, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

PBKS 

अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी PBKS 

PBKS ने पिछले मैच में MI के खिलाफ 214/3 का स्कोर बनाया था। इसके बावजूद उन्हें उस मुकाबले में शिकस्त मिली थी। अब PBKS अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

हेड-टू-हेड 

अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 में KKR को जीत मिली है। दूसरी तरफ 11 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं। IPL 2023 की पहली भिड़ंत में PBKS ने डक वर्थ लुईस नियम की मदद से 7 रन से मैच जीता था। दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर (492) ने बनाए हैं और सर्वाधिक विकेट नरेन (33) ने झटके हैं।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

नितीश राणा ने अपने IPL करियर में 2,456 रन बनाए हैं। वह लीग में अपने 2,500 रन पूरे कर सकते हैं। आंद्रे रसेल ने अब तक 108 मैचों में 24.16 की औसत से 96 विकेट लिए हुए हैं। उनके पास विकेटों का शतक लगाने का मौका होगा। शार्दुल ठाकुर ने 29.06 की औसत के साथ 86 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में धवल कुलकर्णी (86) को पीछे छोड़ सकते हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज और जितेश शर्मा। बल्लेबाज: वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, शिखर धवन (कप्तान) और रिंकू सिंह। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और सैम कर्रन (उपकप्तान)। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और वरुण चकवर्ती। KKR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 8 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।