IPL 2023: CSK बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 61वें मैच में रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है। CSK ने अब तक 7 मैच जीते हुए हैं। वह अगला मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। दूसरी तरफ KKR ने 12 में से 5 मैच जीते हुए हैं। वह अपने बचे हुए दो मैच जीतकर अभियान खत्म करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
CSK की बल्लेबाजी है उसकी मजबूती
CSK का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी निरंतर रन बना रही है। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे और शिवम दूबे भी अच्छी लय में दिखे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों का भी अच्छा इस्तेमाल किया है। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन
KKR से अब तक सुनील नरेन ने निराश किया है। उन्हें टीम प्रबंधन ने लगातार मौके दिए, जिसमें वह असफल हुए हैं। उनकी जगह पर KKR लोकी फर्ग्यूसन को मौका देकर अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूती दे सकती है। बता दें कि फर्ग्यूसन ने इस सीजन में सिर्फ 3 मैच खेले हैं। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
CSK ने KKR के खिलाफ बनाया हुआ है दबदबा
KKR और CSK के बीच IPL में 30 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 19 मैच में CSK को जीत मिली है। KKR की टीम 10 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है। IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में CSK ने 49 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 236 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम 186/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रविंद्र जडेजा ने अपने IPL करियर में अब तक 128.18 की स्ट्राइकर रेट से 2,615 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में मुरली विजय (2,619) को पीछे छोड़ सकते हैं। जडेजा ने गेंदबाजी में 148 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों के मामले में पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह (150) से आगे निकल सकते हैं। वेंकटेश अय्यर ने 923 रन बनाए हुए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे (कप्तान) और रहमानुल्लाह गुरबाज। बल्लेबाज: नितीश राणा, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर और रुतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा (उपकप्तान) और मोईन अली। गेंदबाज: तुषार देशपांडे, वरुण चक्रवर्ती और महेश तीक्षणा। यह मुकाबला रविवार (14 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 7:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।