IPL 2023: LSG-MI के लिए प्लेऑफ में स्थान पक्का करने का मौका, जानें जरुरी आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 63वें मैच में मंगलवार (16 मई) को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है। MI ने अब तक 12 मैच खेले हैं। 7 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। 14 अंक के साथ टीम तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ LSG ने 12 में से 6 मैच जीते हैं। वह 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है MI
MI की टीम इस समय शानदार लय में है। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा लगातार रन बना रहे हैं। गेंदबाजी में पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में LSG की टीम को MI के खिलाफ पूरी ताकत से उतरना होगा। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और कुमार कार्तिकेय।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है LSG
LSG को प्लेऑफ के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। पिछले मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था। टीम को क्विंटन डिकॉक और काइल मेयर्स से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में अमित मिश्रा और क्रुणाल पांड्या अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक और आवेश खान।
MI के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी
MI और LSG के बीच IPL में 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच को LSG ने जीता है। इस सीजन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। इससे पहले साल 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। इस मैच में केएल राहुल ने शानदार 103 रन की पारी खेली थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर LSG ने 168 रन बनाए थे। जवाब में MI की टीम सिर्फ 132 रन बना पाई थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
सूर्यकुमार ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं और 43.55 की औसत और 190.84 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। पीयूष ने इस सीजन 12 मैच में 18.79 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। क्रुणाल पंड्या ने 12 मैच में 122 रन बनाए हैं साथ ही 8 विकेट भी झटके हैं। नेहाल ने इस सीजन 10 मैच में 151.15 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन और ईशान किशन। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज: पीयूष चावला, अमित मिश्रा, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ और रवि बिश्नोई। LSG और MI के बीच यह मैच 16 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।