Page Loader
IPL 2023: KKR को LSG के खिलाफ पहली जीत की तलाश, जानिए ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू
LSG की टीम को प्लेऑफ के लिए हर हाल में KKR को हराना होगा (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: KKR को LSG के खिलाफ पहली जीत की तलाश, जानिए ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू

May 19, 2023
02:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 68वें मैच में शनिवार (20 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) से होना है। LSG ने अब तक 13 में से 7 मैच जीते हैं। KKR ने अपने 13 मुकाबलों में से 6 मैच जीते हुए हैं। LSG के अभी 15 अंक हैं। ऐसे में वह यह मुकाबला जीतकर 17 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है KKR 

पिछले मैच में KKR के लिए सुनील नरेन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे और फॉर्म में वापसी की थी। रिंकू सिंह और नितीश राणा अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाए थे। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है LSG 

LSG को प्लेऑफ के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। पिछले 2 मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था। टीम को क्विंटन डिकॉक और काइल मेयर्स से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में अमित मिश्रा और क्रुणाल पांड्या अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक और आवेश खान।

हेड टू हेड

KKR के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी 

KKR और LSG के बीच IPL में 2 मुकाबले हुए हैं। दोनों मुकाबलों में LSG को जीत मिली है। KKR एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही है। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाले हैं। पिछले सीजन 18 मई, 2022 को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मैच काफी रोमांचक हुआ था और LSG की टीम को 2 रन से जीत मिली थी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

रिंकू ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं 50.88 की औसत से 407 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए हैं। कप्तान नितीश ने इस सीजन 13 मुकाबले खेले हैं और 143.11 की औसत से 405 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने भी 3 अर्धशतक जमाए हैं। स्टोइनिस ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं और 151.44 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। वरुण ने इस सीजन 13 मैच में 19 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: नितीश राणा (कप्तान) और रिंकू सिंह। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), क्रुणाल पांड्या और आंद्रे रसेल। गेंदबाज: अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन। LSG और KKR के बीच यह मैच 17 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।