IPL 2023: GT बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 62वें मैच में सोमवार(15 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होना है। GT ने अब तक 8 मैच जीते हुए हैं। वह अगर यह मैच जीत जाती है तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ SRH ने 11 में से 4 मैच जीते हुए हैं। वह अपने बचे हुए मैच जीतकर अभियान खत्म करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है GT
GT को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, उस मैच में राशिद खान गेंद और बल्ले दोनों से चमके थे। SRH के खिलाफ डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। मोहम्मद शमी को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। GT की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और नूर अहमद।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH
SRH के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वह अपने आखिरी मुकाबलों में जीत दर्ज कर अगले सीजन नए आत्मविश्वास के साथ आना चाहेगी। राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मयंक मारकंडे ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जेन्सन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन
दोनों टीमों के बीच बराबरी का है मुकाबला
GT और SRH के बीच IPL में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। 1 मैच को GT ने अपने नाम किया है और 1 मुकाबला SRH ने जीता है। अभिषेक दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा 108 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल, 2022 को खेला गया था। इस मैच को GT ने 5 विकेट से जीता था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
राशिद ने इस सीजन 12 मैच में 95.00 की औसत से 95 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 12 मैच में 16.78 की औसत से 23 विकेट झटके हैं। अभिषेक ने इस सीजन 9 मुकाबलों में 152.17 की औसत से 210 रन बनाए हैं। शुभमन ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने 12 मैच में 43.18 की औसत से 475 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 141.37 की रही है। इन सभी खिलाड़ियों पर नजर रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, हेनरिक क्लासेन और ग्लेन फिलिप्स। बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा (उपकप्तान) और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और विजय शंकर। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी और टी नटराजन। SRH और GT के बीच यह मैच 15 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।