IPL 2023: दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से मंगलवार को होना है। DC को अपने पहले मैच में हार मिली थी और अब डेविड वार्नर की कप्तानी में खेलते हुए टीम अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में अपना पहला मैच जीत चुकी GT अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
विलियमसन की जगह वेड को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका
GT ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में केन विलियमसन चोटिल हो गए थे और बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।
ऐसी हो सकती है DC की टीम
DC ने अपने पहले मैच में निराश किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पिछले मैच में DC के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे। बल्लेबाजी में वार्नर को छोड़कर अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा था। GT के खिलाफ टीम मिचेल मार्श से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद और मुकेश कुमार।
पिछली भिड़ंत में GT ने दर्ज की थी जीत
अब तक दोनों टीमें सिर्फ 1 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें GT ने 14 रन से जीत दर्ज की थी। IPL 2022 में खेले गए उस मैच में GT ने शुभमन गिल के अर्धशतक (84) की मदद से 171/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए DC पूरे ओवर खेलकर 157/9 रन ही बना सकी थी। DC के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम से सर्वाधिक 43 रन बनाए थे।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
वार्नर ने अपने IPL करियर में अब तक 5,937 रन बनाए हैं। वह लीग में 6,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी और कुल तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। रिद्धिमान साहा ने अब तक 2,452 रन बनाए हैं। वह अपने 2,500 रन का आंकड़ा छू सकते हैं। हार्दिक पांड्या (1,971) अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। अक्षर पटेल ने 102 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों के मामले में जहीर खान (102) को पीछे छोड़ सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: सरफराज खान और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान) और पृथ्वी शॉ। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया। गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और अलजारी जोसेफ। GT और DC के बीच होने वाला यह मैच 4 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।