IPL 2023: DC बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 28वें मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होगा।
KKR इस समय अंक तालिका में 7वें पायदान पर है। उन्होंने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 3 में हार मिली है। इसी तरह
DC ने 5 मैच खेले हैं और उन्हें 1 भी जीत नसीब नहीं हुई है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है KKR
KKR की टीम DC के खिलाफ मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह लिटन दास को मौका दे सकती है। गुरबाज कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
आंद्रे रसेल को भी अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर शानदार फॉर्म में हैं।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है DC
पिछले 2 मुकाबलों में DC ने यश ढुल को मौका दिया। दोनों मैच में वह अच्छा नहीं कर पाए। ऐसे में उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है।
डेविड वार्नर और मिचेल मार्श को तेजी से रन बनाने होंगे। अक्षर पटेल इस समय शानदार फॉर्म में हैं।
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान।
हेड टू हेड
DC के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी
DC और KKR के बीच IPL में अब तक 31 मैच खेले गए हैं। 16 मुकाबलों में KKR को जीत मिली है। 14 मैच DC ने अपने नाम किए हैं। 1 मुकाबले में कोई परिणाम नहीं निकला है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। इन दोनों मुकाबलों में DC को जीत मिली थी।
पहले मैच को DC ने 54 रन से जीता था। दूसरे मुकाबले में उन्हें 4 विकेट से जीत मिली थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
वार्नर ने पिछले 10 मैचों में 396 रन बना लिए हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 126.51 की रही है।
मार्श ने पिछले 8 मैचों में 129.33 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बना लिए हैं। रिंकू ने पिछले 10 मैच में 161.11 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं।
कुलदीप ने पिछले 10 मैच में 8 विकेट, रसेल ने 10 मैच में 10 और वरुण ने पिछले 8 मैच में 9 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास।
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर (उपकप्तान),वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे और रिंकू सिंह।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श और आंद्रे रसेल।
गेंदबाज: एनरिक नोर्खिया और कुलदीप यादव (कप्तान)।
यह मुकाबला गुरुवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।