IPL 2023: DC ने SRH को दिया 145 का लक्ष्य, सुंदर-भुवनेश्वर ने की उम्दा गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 144/9 का स्कोर बनाया है।
DC से मनीष पांडे ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए हैं। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 34 रन का योगदान दिया है।
दूसरी तरफ SRH से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए।
DC की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
DC ने पॉवरप्ले में गंवाए 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC की खराब शुरुआत रही।
पारी की शुरुआत करने आए फिलिप साल्ट बिना खाता खोले ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मिचेल मार्श ने आकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। अच्छी लय में दिख रहे मार्श 15 गेंदों में 25 रन बनाकर 39 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
DC ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए।
सुंदर
सुंदर ने अपने 1 ओवर में ही झटके 3 विकेट
DC की पारी का आठवां और अपना दूसरा ओवर फेंकने आए सुंदर ने 3 झटके देकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया।
उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर वार्नर को आउट किया। इसके बाद उन्होंने चौथी और छठी गेंद पर सरफराज खान और अमन खान के विकेट लिए। वार्नर ने 20 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। सरफराज ने 10 रन और अमन ने 4 रन बनाए।
DC ने 62 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।
बल्लेबाजी
मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने टीम को संभाला
मुश्किल में नजर आ रही DC के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर 34 गेंदों में 34 रन बनाकर 131 के स्कोर पर आउट हुए।
पांडे और पटेल ने मिलकर 59 गेंदों में 69 रन की पारी खेली।
मैच के 19वें ओवर के दौरान पांडे 134 के स्कोर पर रन आउट हो गए।
गेंदबाजी
ऐसी रही SRH की गेंदबाजी
सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 28 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए।
मयंक मारकंडे आज कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 34 रन दिए।
उमरान मलिक ने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 14 रन दिए।
एडेन मार्करम ने 1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 7 रन बनाए।
टी नटराजन ने 3 ओवरों में 21 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
भुवनेश्वर ने 2 विकेट (2/11) अपने नाम किए।