Page Loader
IPL 2023: दीपक चाहर वापसी के लिए तैयार, चोट के कारण नहीं खेले थे पिछला सीजन 
IPL 2022 में नहीं खेल सके थे दीपक चाहर (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: दीपक चाहर वापसी के लिए तैयार, चोट के कारण नहीं खेले थे पिछला सीजन 

Feb 21, 2023
04:54 pm

क्या है खबर?

पिछले साल लगातार चोट से जूझने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और 31 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। वह पिछले सीजन में चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल सके थे। चाहर ने बताया है कि वह अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

मैं अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत कर रहा हूं- दीपक चाहर 

चाहर ने PTI से कहा, "मैं अपनी फिटनेस पर पिछले दो-तीन महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं पूरी तरह से फिट हूं और IPL के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं। मुझे दो बड़ी चोटें लगी थीं। एक स्ट्रेस फ्रैक्चर था और एक क्वाड ग्रेड-3 टीयर था। आप चोट के चलते महीनों के लिए बाहर हो जाते हैं। ये दोनों गंभीर चोटें थी और इससे वापसी में समय लगा।"

बयान  

 चोट से वापसी करने में तेज गेंदबाजों को लगता है समय- दीपक चाहर 

चाहर ने बताया कि तेज गेंदबाज के लिए चोट के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं एक बल्लेबाज होता तो मैं काफी पहले से खेलने लग जाता, लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है तो ट्रैक पर वापस आना बहुत कठिन होता है। आप अन्य गेंदबाजों को भी पीठ की चोट के कारण संघर्ष करते हुए देख सकते हैं।"

चोट 

चोट के कारण टी-20 विश्व कप में नहीं खेल सके थे चाहर 

पिछले साल चाहर भारत के लिए केवल 15 मैचों में ही खेल सके थे और चोट के कारण टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। उन्होंने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय खेला था। वह उस सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते दिखे थे। इसके अलावा अपनी फिटनेस साबित करने के लिए वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सर्विसेज के खिलाफ एक मैच में खेले थे।

IPL करियर 

कैसा रहा रहा है दीपक का IPL करियर?

स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले दीपक ने अब तक IPL में 63 मैच खेले हैं, जिसमें 29.18 की औसत और 7.80 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। दीपक ने अपने IPL करियर में अब तक दो बार किसी एक मैच में चार विकेट झटके हैं। 14 करोड़ रुपये में बिकने के बाद चाहर IPL 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे।