IPL 2023: DC के खिलाफ SRH ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इन दोनों टीमों ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है और 7 में से 2-2 मैच जीते हैं। DC के लिए अच्छी बात यह है कि उसने अपने पिछले 2 मैचों में जीत दर्ज की है। मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: मार्को जेन्सन, विवरंत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और टी नटराजन। DC के इम्पैक्ट प्लेयर: सरफराज खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद और प्रवीण दुबे।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। अब तक SRH और DC के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। विशेष रूप से DC ने पिछली 5 भिड़ंत में SRH को पटखनी दी है। IPL 2023 में हुए मुकाबले में DC ने 7 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में SRH जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी।
अरुण जेटली स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 80 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 45 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर DC (231/4 बनाम PBKS, 2011) और न्यूनतम स्कोर DC (83 बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128) खेल चुके हैं। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंग (5/13, बनाम DC, 2011) ने की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL 2023 में डेविड वार्नर ने 7 मैचों में 43.71 की औसत और 119.53 की स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं। वह फिलहाल अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उपकप्तान अक्षर पटेल ने 135.82 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 7.05 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट ले लिए हैं। मयंक मारकंडे ने अब तक 16.75 की औसत और 6.70 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट ले लिए हैं।