
IPL 2023: DC ने PBKS के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 59वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
DC ने इस सीजन में अब तक 4 जीत और 7 हार झेली है। दूसरी ओर PBKS टीम को 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार झेलनी पड़ी है।
आइए मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
PBKS की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
DC की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दूबे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा।
जानकारी
ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस, अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, मोहित राठी। DC के इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, रिपल पटेल, ललित यादव, चेतन सरकारिया, अभिषेक पोरेल।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में इन दोनों टीमों के बीच अब तक आपसी मुकाबला बराबरी का रहा है।
दोनों टीमें 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दोनों ही 15-15 मैच जीतने में कामयाब रही है।
विशेष रूप से DC की टीम ने PBKS के खिलाफ खेले गए अपने पिछले 4 मैच जीते हैं। ऐसे में वह इस अजेय क्रम को जारी रखने का प्रयास करेगी।
बता दें कि PBKS ने DC के विरुद्ध अपनी पिछली जीत IPL 2020 में दर्ज की थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी कमाल करने की उम्मीद
अरुण जेटली स्टेडियम में DC के कप्तान डेविड वार्नर और PBKS के कप्तान शिखर धवन का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। ऐसे में इस मैच में इनसे कमाल किए जाने की उम्मीद रहेगी।
वार्नर ने यहां 33 मैचों में 31.27 की औसत से 907 रन बनाए हैं। उन्होंने 107* के उच्चतम स्कोर के साथ यहां 7 अर्धशतक भी जमाए हैं।
धवन ने यहां 21 मैचों में 39.94 की औसत से 719 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने 8 अर्धशतक भी जड़े हैं।
आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम के IPL से जुड़े प्रमुख आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 82 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं।
इस स्टेडियम में IPL में उच्चतम स्कोर (231/4, DC 2011) और न्यूनतम स्कोर (83, DC 2013) के नाम दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंगा (5/13, बनाम DC, 2011) ने की थी।