IPL 2023: KKR के खिलाफ DC ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इससे पहले बारिश के चलते टॉस में करीब 45 मिनट की देरी हुई। DC इस सीजन में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक खेले गए सभी पांचों मैच गंवाए हैं। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
DC की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार। KKR की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
DC के इम्पैक्ट प्लेयर: चेतन साकरिया, रिपल पटेल, पृथ्वी शॉ, यश ढुल और सरफराज खान। KKR के इम्पैक्ट प्लेयर: डेविड विसे, जगदीशन नारायण, सुयश शर्मा, अंकुल रॉय और वैभव अरोरा।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में DC और KKR के बीच अब तक कुल 31 बार आमना-सामना हुआ है। KKR ने इनमें से 16 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि DC 14 मैच जीतने में कामयाब रही है। दोनों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है। IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी और दोनों बार DC ने बाजी मारी थी। DC ने पहला मैच 54 रन से जीता था और दूसरा 4 विकेट से अपने नाम किया था।
बारिश के चलते एक घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
DC और KKR के बीच मुकाबला बारिश के चलते 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। टॉस अपने निर्धारित समय 7 बजे न होकर 08:15 बजे हुआ। ऐसे में यह मैच भी एक घंटे देरी से यानी रात 08.30 बजे से शुरू हुआ।
अरुण जेटली स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
IPL में अरुण जेटली स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच (43.04 प्रतिशत) जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 44 मैच (55.70 प्रतिशत) अपने नाम किए हैं। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) और भारत के ऋषभ पंत (128 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), 2018) ने खेली थी। इस मैदान पर सबसे अच्छी गेंदबाजी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (5/13, बनाम DC, 2011) ने की थी।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली DC अंक तालिका में 10वें यानि अंतिम पायदान पर है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी हारे हैं। टीम की नेट रन रेट (NRR) -1.488 की है। नीतीश राणा की कप्तानी वाली KKR अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और इनमें से 2 जीते हैं और 3 हारे हैं। टीम की NRR +0.320 की है।