IPL 2023: KKR ने DC को दिया 128 रन का लक्ष्य, जेसन रॉय ने किया संघर्ष
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। दूसरी तरफ DC की ओर से सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। आइए KKR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में निराशाजनक रहा KKR का प्रदर्शन
पावरप्ले में KKR का खेल काफी निराशाजनक रहा। शुरुआती 6 ओवर में टीम ने केवल 35 रन ही बनाए और तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। पावरप्ले में आउट होने वाले बल्लेबाजों में लिटन दास (4), पिछले मैच के शतकवीर वेंकटेश अय्यर (0) और कप्तान नीतीश राणा (4) शामिल रहे। पावरप्ले में अनुभवी इशांत शर्मा ने 3 ओवर में केवल 14 रन खर्च करते हुए 1 विकेट लिया। मुकेश कुमार ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया।
नियमित अंतराल में गिरते रहे KKR के विकेट
शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद KKR का मध्यक्रम भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते टीम बैकफुट पर आ गई। मध्यक्रम में मनदीप सिंह (12), रिंकू सिंह (6), सुनील नरेन (4), अंकुल रॉय (0) ने भी अपनी बल्लेबाजी से टीम को निराशा की ओर धकेला। टीम की ओर से सबसे बड़ी 31 रन की साझेदारी 10वें विकेट के लिए वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल (38*) के बीच हुई।
KKR के लिए जेसन ने किया संघर्ष
KKR की ओर से इस मुकाबले में अकेले जेसन ने ही काफी देर तक मैदान पर रहते हुए संघर्ष किया। जेसन ने काफी देर तक एक छोर संभालकर महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग न मिल पाने से टीम साधारण स्कोर पर सिमट गई। जेसन ने 110.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 43 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया।
DC के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बनाया दबाव
इस मुकाबले में DC के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया। गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास से ही KKR का बल्लेबाजी क्रम ढह गया और पूरी पारी के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आया। इशांत ने 4.80 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल, एनरिक नोर्खिया और कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की।