LOADING...
GT बनाम DC: मोहम्मद शमी ने पहली बार IPL में झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
मोहम्मद शमी ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 4 विकेट झटके (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

GT बनाम DC: मोहम्मद शमी ने पहली बार IPL में झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

May 02, 2023
08:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबले में GT के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके। वह पहली बार IPL में 4 विकेट लिए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण DC की टीम ने पॉवरप्ले में ही 5 विकेट खो दिए थे। पहले ओवर से ही उनकी शानदार गेंदों ने DC के बल्लेबाजों को परेशान किया। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही शमी की गेंदबाजी?

शमी ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए और 4 विकेट झटके। उन्होंने सिर्फ 2.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। शमी ने मैच की पहली गेंद पर ही फिल सॉल्ट को खाता खोले बिना आउट किया। इसके बाद उन्होंने प्रियम गर्ग, रिले रूसो और मनीष पांडे को पवेलियन की राह दिखाई। शमी की स्विंग होती गेंदों का DC के बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ ही नहीं था।

रिकॉर्ड

पॉवरप्ले में ये बड़ा रिकॉर्ड शमी ने किया अपने नाम 

शमी ने IPL के इतिहास में पॉवरप्ले के दौरान दूसरी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान 3 ओवर में 7 रन खर्च किए और 4 विकेट झटके। पॉवरप्ले में सबसे शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम है। उन्होंने 3 ओवर में 12 रन खर्च कर के 5 विकेट लिए थे। तीसरे स्थान पर धवल कुलकर्णी हैं। उन्होंने 3 ओवर में 8 रन खर्च कर के 4 विकेट लिए थे।

प्रदर्शन 

IPL में कैसा रहा है शमी का प्रदर्शन?

शमी ने IPL में अपना पहला मैच 08 अप्रैल, 2013 को खेला था। उन्होंने अब तक 102 मैच खेले हैं और 27.04 की औसत और 8.39 की इकॉनमी से 116 विकेट झटके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 19.36 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 का रहा है। वह 5 विकेट हॉल एक बार भी लेने में कामयाब नहीं रहे हैं। आज के मैच में उन्होंने पहली बार IPL के इतिहास में 4 विकेट झटके हैं।