DC बनाम GT: अमन खान ने जमाया IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज अमन खान ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मंगलवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया।
यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 41 गेंद में पूरा किया।
अमन ने DC के शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद मोर्चा संभालते हुए शानदार पारी खेली।
आइए अमन की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही अमन की पारी और साझेदारी
पॉवरप्ले में ही DC के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। अमन ने महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
उन्होंने 115.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में शानदार 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए।
उन्होंने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल के साथ मिलकर 54 गेंद में 50 रन और रिपल पटेल के साथ 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
करियर
ऐसा रहा है अमन का IPL करियर
26 साल के अमन का IPL करियर ज्यादा बड़ा नहीं है। उन्होंने पिछले साल ही डेब्यू किया था। 7 पारियों में उन्होंने 12.86 की औसत और 121.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए हैं।
वह लीग में कुल 6 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 51 रन का है जो इसी मैच में आया है।
इससे पूर्व इस सीजन में अपने शुरुआत मुकाबलों में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
पारी
कैसी रही DC की पारी?
DC ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। उनका टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और मैच की पहली गेंद पर फिल साल्ट बिना खाता खोले बिना आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर 6 के टीम स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। उन्होंने 2 रन बनाए।
इस बीच मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए DC के लगातार विकेट चटाकए। उन्होंने पहली बार IPL करियर में 4 विकेट लिए।