
IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
CSK और RR दोनों टीमों ने इस सीजन 3-3 मैच खेले हैं और दोनों टीमों को 2 मैच में जीत और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।
जानकारी
ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
CSK के इम्पैक्ट प्लेयर: अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, राजवर्धन हैंगरगेकर। RR के इम्पैक्ट प्लेयर: रियान पराग, डोनावोन फरेरा, केएम आसिफ, एडम जम्पा, जो रूट।
टक्कर
दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
IPL में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, CSK की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है।
दोनों टीमों के बीच लीग में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR अब तक 12 मैच अपने नाम कर सकी है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इसे RR ने 5 विकेट से जीता था।
आंकड़े
एमए चिदंबरम स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 मैच अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 में CSK की ओर से खेलते हुए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम मुंबई इंडियंस, 2021) ने की है।
टीम
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने अब तक 3 मैच खेले हैं और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं।
दूसरी ओर संजू सैमसन के नेतृत्व में RR के 3 मुकाबले में 4 अंक है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।
केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरे स्थान पर है।