CSK बनाम RR: डेवोन कॉनवे ने जमाया IPL करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मैच में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (52) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया है। यह उनके IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 37 गेंद में पूरा किया। कॉनवे ने मैच की शुरुआत से ही सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए कॉनवे की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही कॉनवे की पारी और साझेदारी
रुतुराज गायकवाड़ (8) के जल्दी आउट होने के बाद कॉनवे ने संभलकर खेलते हुए रन गति को बढ़ाया। लगातार होते विकेट पतन के बीच वह काफी देर तक मैदान में टिके रहे। उन्होंने पारी में 131.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी जमाए। कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (31) के साथ मिलकर 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है कॉनवे का IPL करियर
31 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने IPL में 2022 से लेकर 2023 तक अब तक 11 मैच खेले हैं। 11 पारियों में उन्होंने 35.00 की औसत और 140.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 350 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 87 रन का है। वह लीग में अब तक 33 चौके और 14 छक्के भी जमा चुके हैं। कॉनवे का IPL 2023 में यह पहला अर्धशतक है।
RR ने CSK को दिया है 176 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में RR ने CSK को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (52) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। बटलर के अलावा RR की ओर से देवदत्त पडिक्कल (38), रविचंद्रन अश्विन (30) और शिमरोन हेटमायर (30) ने उल्लेखनीय पारियां खेलीं। CSK की ओर से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।