Page Loader
IPL 2023: PBKS के खिलाफ CSK ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद है CSK (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: PBKS के खिलाफ CSK ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

Apr 30, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 41वें मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अब तक 8-8 मैच खेले लिए हैं, जिसमें से CSK ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं PBKS ने 4 मैच जीते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर 

PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभासिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी और शिवम सिंह। CSK के इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और आरएस हैंगरगेकर।

हेड-टू-हेड 

CSK बनाम PBKS मैचों के आंकड़े 

CSK और PBKS के बीच IPL में अब तक कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है। CSK ने बढ़त बनाते हुए इनमें से 15 मुकाबलों में बाजी मारी है। दूसरी ओर, PBKS ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। CSK के घरेलू मैदान एम चिदंबरम स्टेडियम पर दोनों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं। CSK ने यहां भी बाजी मारते हुए 4 मैच जीते हैं और PBKS 2 मैच ही जीत पाई है।

स्टेडियम 

एमए चिदंबरम स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 70 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम स्कोर RCB (70 बनाम CSK, 2019) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मुरली विजय (127 बनाम RR, 2010) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम MI, 2021) ने की थी।

अंक तालिका 

अंक तालिका में टीमों की स्थिति पर एक नजर 

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली CSK फिलहाल 10 अंको के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरी तरफ शिखर धवन की कप्तानी वाली PBKS की टीम छठे स्थान पर मौजूद है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) शीर्ष पर बरकरार है। उन्होंने 8 में से 6 मैच जीते हुए हैं। इनके बाद राजस्थान रॉयल्स दूसरे (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इन दोनों टीमों ने भी 5-5 मैच जीते हैं।