IPL 2023: CSK बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 41वें मैच में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
CSK और PBKS दोनों ने ही अपने-अपने IPL अभियान के तहत अब तक 8-8 मैच खेले लिए हैं। CSK ने जहां 5 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं PBKS ने 4 मैच जीते हैं।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
CSK की गेंदबाजी में अनुभव की कमी
CSK की बल्लेबाजी में तो काफी गहराई है, लेकिन गेंदबाजी में टीम की कमजोरी साफ देखी जा सकती है।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। पथिराना, तुषार, महेश और आकाश के पास अनुभव की कमी है जिससे विरोधी बड़े स्कोर बना रहे हैं।
संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा और आकाश सिंह।
रिपोर्ट
बल्लेबाजी में पिछड़ रही है PBKS
CSK के विपरित PBKS की गेंदबाजी तो अच्छी है, लेकिन बल्लेबाजी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो रहा है।
शिखर धवन के अनफिट होने से भी टीम की लय गड़बड़ाई है। बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का भी अभाव दिख रहा है जो बड़ा संकट बन सकता है।
संभावित एकादश: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
रिपोर्ट
CSK बनाम PBKS मैचों के आंकड़े
CSK और PBKS के बीच IPL में अब तक कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है।
CSK ने बढ़त बनाते हुए इनमें से 15 मुकाबलों में बाजी मारी है। दूसरी ओर, PBKS ने 12 मैचों में जीत हासिल की है।
CSK के घरेलू मैदान एम चिदंबरम स्टेडियम पर दोनों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं।
CSK ने यहां भी बाजी मारते हुए 4 मैच जीते हैं और PBKS 2 मैच ही जीत पाई है।
रिपोर्ट
IPL 2023 में दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मर
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है।
CSK से डेवोन कॉनवे ने इस सीजन में 8 मैचों में 322 रन बनाए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 8 मैचों में 317 रन बनाए हैं। तुषार ने 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
PBKS के लिए धवन ने 5 मैचों में 234 रन बनाए हैं। अर्शदीप सिंह ने 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे।
बल्लेबाज: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, मोइन अली और सैम कर्रन (उपकप्तान)।
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर।
CSK और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 30 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।