Page Loader
IPL 2023: KKR के खिलाफ CSK ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
फिलहाल CSK ने जीते हैं 7 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: KKR के खिलाफ CSK ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

May 14, 2023
07:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 61वें मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। CSK ने अब तक 12 में से 7 मैच जीते हुए हैं, जबकि KKR ने 12 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर 

CSK के इंपैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, सुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद और आकाश सिंह। KKR इंपैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय, जगदीसन, उमेश यादव, वेंकटेश अय्यर और लॉकी फर्ग्यूसन।

हेड-टू-हेड 

CSK ने KKR के खिलाफ जीते हैं ज्यादा मैच 

दोनों टीमों के बीच IPL में 30 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 19 मैच में CSK को जीत मिली है। दूसरी ओर KKR की टीम 10 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है। IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में CSK ने 49 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 236 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम 186/8 का स्कोर ही बना सकी थी।

मेजबानी 

अब तक 73 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम 

चेन्नई के इस मैदान पर 73 IPL मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 44 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम स्कोर RCB (70 बनाम CSK, 2019) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मुरली विजय (127 बनाम RR, 2010) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम MI, 2021) ने की थी।

अंक तालिका 

अंक तालिका में टीमों की स्थिति 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK इस समय 15 अंको (+0.493) के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वह एक और मैच जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी। नितीश राणा के नेतृत्व वाली KKR की टीम 10 अंको (-0.357) के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 2 मैच जीतने के साथ-साथ अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।