CSK बनाम KKR: नितीश राणा ने जड़ा इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। यह उनके IPL करियर का 18वां और इस सीजन का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 38 गेंद में पूरा कर लिया। राणा ने शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही नीतीश की पारी और साझेदारी
एक छोर से लगातार विकेटों का पतन होता रहा, लेकिन दूसरी ओर नितीश ने काफी देर तक छोर संभाले रखा। उन्होंने पारी में 129.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में शानदार 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जमाया। नितीश ने रिंकू सिंह (54) के साथ 99 रन की साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत वह टीम को शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहे।
ऐसा रहा है नितीश का IPL करियर
29 वर्षीय नितीश ने IPL में 2016 से लेकर 2023 तक 104 मैच खेले हैं। 98 पारियों में उन्होंने 28.69 की औसत और 135.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,586 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 228 चौके और 131 छक्के दर्ज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश का इस लीग में उच्चतम स्कोर 87 रन का है। नीतीश IPL में KKR की ओर से चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ऐसे मिली KKR को जीत
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। शिवम दुबे ने (48) रन बनाए। जवाब में KKR ने रिंकू (54) और नितीश (57*) की पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। KKR ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बावजूद टीम को शानदार जीत मिली। रिंकू ने इस सीजन तीसरा अर्धशतक लगाया। वह इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।