IPL 2023: CSK ने DC के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 55वें मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। प्लेऑफ को देखते हुए ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए मैच से जुड़ी प्रमुख जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और इशांत शर्मा।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
CSK के इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह, शेख रशीद। DC के इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, चेतन सकारिया।
इस सीजन पहली बार दोनों टीमें होंगी आमने सामने
दोनों टीम के बीच IPL में अब तक 27 मैच खेले गए हैं। 17 मैच में CSK को जीत मिली है। 10 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन पहली बार दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले को CSK ने 91 रन से जीता था। चेन्नई ने इस मैदान पर 61 में से 43 मैच जीते हैं।
अब तक 72 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है एमए चिदंबरम स्टेडियम
एमए चिदंबरम स्टेडियम पर अब तक 72 IPL मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम स्कोर RCB (70 बनाम CSK, 2019) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मुरली विजय (127 बनाम RR, 2010) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम MI, 2021) ने की थी।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
धोनी के नेतृत्व वाली CSK के इस समय 13 अंक ( 0.951) हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वार्नर की कप्तानी वाली DC के फिलहाल 8 अंक (-0.529) ही हैं और तालिका में वह सबसे आखिरी यानी 10वें स्थान पर मौजूद है। इसी तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने अब तक 11 मैचों में 8 जीत दर्ज कर ली है और वह ताकिका में शीर्ष पर बरकरार है।