
IPL 2023: CSK ने KKR को दिया 236 का लक्ष्य, 3 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 235/4 का स्कोर बनाया है।
CSK से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक रन (71*) बनाए हैं। उनके अलावा डेवोन कॉनवे (56) और शिवम दूबे (50) ने भी अर्धशतक लगाए हैं।
KKR के गेंदबाज आज महंगे साबित हुए हैं। कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए।
CSK की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
रुतुराज और कॉनवे ने दिलाई अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी CSK से रुतुराज गायकवाड़ और कॉनवे की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई।
इन दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और शुरुआती 6 ओवरों के बाद CSK का स्कोर 59 रन हो गया।
जोरदार शुरुआत के बाद रुतुराज 73 के टीम स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वह 20 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए।
गायकवाड़ ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
कॉनवे
कॉनवे ने लगाया लगातार चौथा अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने वाले कॉनवे ने मौजूदा सीजन में अपना जोरदार फॉर्म जारी रखा है।
उन्होंने आज KKR के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह IPL 2023 में उनका लगातार चौथा अर्धशतक है।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कॉनवे 40 गेंदों में 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
साझेदारी
रहाणे और दूबे ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
कॉनवे 109 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
इसके बाद रहाणे और दूबे ने मोर्चा संभाला और विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इस जोड़ी ने 32 गेंदों में 85 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे दूबे 21 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए।
रहाणे ने 29 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 71 रन की पारी खेली है।
गेंदबाजी
ऐसी रही KKR की गेंदबाजी
सुयश शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों में 29 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
वरुण चक्रवर्ती महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 49 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
उमेश यादव ने 3 ओवरों में बिना विकेट लिए 35 रन लुटाए।
सुनील नरेन ने अपने 2 ओवरों में 23 रन दिए। वह भी आज कोई विकेट नहीं ले सके।
डेविड विजे ने 3 ओवरों में बिना विकेट लिए 38 रन दिए।