IPL 2023: CSK ने RCB को दिया 227 का लक्ष्य, कॉनवे-दूबे ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 226 का स्कोर बनाया है।
CSK से डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 83 रन बनाए हैं। उनके अलावा शिवम दूबे ने 52 रन का योगदान दिया है।
आज RCB के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं।
CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
शुरुआती झटके के बाद CSK ने पॉवरप्ले का उठाया फायदा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को रुतुराज गायकवाड़ के रूप में 16 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। गायकवाड़ आज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 3 रन बनाकर आउट हुए।
खराब शुरुआत के बाद अजिंक्य रहाणे और कॉनवे ने पॉवरप्ले का फायदा उठाया और कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
CSK ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए थे।
कॉनवे
कॉनवे ने खेली शानदार पारी
पारी की शुरुआत करने आए कॉनवे ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने IPL करियर का पांचवा अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया। उन्हें रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 73 रन की साझेदारी की।
इसके बाद उन्होंने दूबे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करके पारी को मजबूती दी।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे कॉनवे 45 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए।
रहाणे
रहाणे ने जारी रखा अपना बेहतरीन फॉर्म
रहाणे ने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे 90 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने इस सीजन में 43.00 की औसत और 195.45 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बना लिए हुए हैं।
IPL 2023 में उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।
दूबे
दूबे ने खेली तूफानी पारी
जब CSK ने पारी के 10वें ओवर के दौरान 90 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब दूबे बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आते ही विपक्षी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया और महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 27 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही RCB की गेंदबाजी
RCB के प्रमुख गेंदबाज वेन पार्नेल ने अपने 4 ओवरों में 48 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। उन्होंने दूबे का विकेट लिया।
वानिंदू हसरंगा ने 2 ओवरों में 22 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
विजय कुमार महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 62 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
मोहम्मद सिराज ने अपने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
हर्षल पटेल ने 3.2 ओवरों में 36 रन देते हुए 1 विकेट लिया।