IPL 2023: BCCI ने कोरोना नियमों को लेकर खिलाड़ियों पर बरती सख्ती, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दुनिया की लगभग सभी लीगों में खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैचों में भाग लेने की अनुमति दी गई है। इसके विपरित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोई जोखिम नहीं उठा रहा है और अपनी आइसोलेशन की नीति पर कायम है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण को लेकर एक अहम अपडेट सामने आ रहा है।
इसके तहत लीग में सभी खिलाड़ियों को एक साथ जुटने से पहले कम से कम 7 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा।
रिपोर्ट
बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को इस बारे में किया अवगत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को इस बारे में अवगत किया है।
बोर्ड ने अपने बयान में कहा, "भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी हमें उभरते हुए वेरिएंटों से सावधान रहना होगा जो नियमित अंतराल पर चिंता का विषय बन रहे हैं।"
बयान में आगे कहा गया, "आइसोलेशन की अवधि के दौरान किसी भी मैच या किसी भी प्रकार की गतिविधि में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"
अनिवार्य
सभी खिलाड़ियों को कराने होंगे दो RT-PCR टेस्ट
बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, "कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले खिलाड़ियों को 5 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा और उसके बाद RT-PCR टेस्ट से गुजरना होगा। यदि इस टेस्ट के परिणाम निगेटिव आते हैं, तो टीम में फिर से शामिल होने की अनुमति देने से पहले उन्हें 24 घंटे के भीतर एक और टेस्ट कराना होगा।"
बोर्ड लीग में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सतर्क और सावधान रहना चाहता है।
रिपोर्ट
इसलिए नियमों को लेकर सख्त है BCCI
ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ कॉमनवेल्थ गेम्स टी-20 फाइनल के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं।
दुनिया में कई लीगों ने इसका पालन किया है, हालांकि कोरोना के संबंध में कोई सख्त मानदंड नहीं हैं।
IPL को लेकर BCCI के वित्तीय हित जुड़े हैं ऐसे में वह किसी प्रकार की लापरवाही बरतने के पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि विरोध के बावजूद बोर्ड अपनी नीतियों को लेकर सख्त है।
आगाज
31 मार्च से शुरू होगा IPL 2023
IPL 2023 की शुरुआत इस बार 31 मार्च से होने जा रही है। लीग का पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) और महेन्द्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।
पिछले साल दिसंबर में कोच्चि में मिनी नीलामी का आयोजन किया गया था। नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा था।