IPL 2023: जोनिता गांधी से लेकर न्यूक्लेया तक, क्लोजिंग सेरेमनी के परफॉर्म करेंगे ये कलाकार
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। IPL केआधिकारिक ट्विटर हैंडल पर परफॉर्म करने वाले कलाकारों की सूची जारी की गई है।
समापन समारोह में रैपर किंग और म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर न्यूक्लेया परफॉर्म करेंगे। रैपर डिवाइन और गायिका जोनिता गांधी भी परफॉर्म करती नजर आएंगी।
किंग और न्यूक्लिया शाम 6 बजे परफॉर्म करेंगे तथा जोनिता और डिवाइन को मिड टाइम शो के लिए चुना गया है।
समय
शाम 6:00 बजे शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी
IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर में आज MI का सामना GT से होगा। इस मैच की विजेता टीम 28 मई को निर्णायक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी।
फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, टॉस 7:00 बजे होगा। इसी तरह क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6:00 बजे शुरू होगी।
इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह, एपी ढिल्लों, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने परफॉर्म किया था।