IPL 2023: CSK ने DC को दिया 168 रन का लक्ष्य, मार्श-अक्षर की शानदार गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/8 का स्कोर बनाया है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में शिवम दुबे (25) और आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी 9 गेंद में 20 रनों की तेज पारी खेली। दूसरी तरफ DC से मिचेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए हैं। आइए CSK की पारी पर नजर डालते हैं।
CSK की शुरुआत नहीं रही खास
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए CSK ने पॉवरप्ले में 49 रन बनाए और 1 विकेट खो दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे 13 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। रुतुराज गायकवाड़ को मैच में शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए। मोईन अली ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अंबाती रायडू ने खेला 200वां IPL मैच
37 साल के रायडू ने IPL करियर का 200वां मुकाबला खेला। उन्होंने 184वीं पारी खेलते हुए अपने रनों का आंकड़ा 4,308 पर पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है। रायडू CSK के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) की टीम के लिए भी IPL में खेल चुके हैं। रायडू 200 IPL मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बने हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड धोनी (246) के नाम है।
अक्षर पटेल ने CSK के बल्लेबाजों पर बनाया दबाव
अक्षर ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत से ही CSK पर दबाव बनाया। उन्होंने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 27 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके। उनका इकॉनमी रेट 6.80 का रहा। उन्होंने CSK के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। गायकवाड़ और कॉनवे दोनों इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन अक्षर की गेंद को वह समझ नहीं पाए और पवेलियन लौट गए।
CSK का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया
CSK के बल्लेबाजों के लिए मैच खास नहीं रहा। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा। शिवम ने 12 गेंद में 25 रन तो बनाए, लेकिन जब तक वह इसे बड़ी पारी में तब्दील करते मार्श ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। रायडू भी 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों का सामना किया और 21 रन बनाने के बाद ललित यादव की गेंद पर आउट हो गए।
मिचेल मार्श गेंदबाजी में चमके
CSK के खिलाफ मुकाबले में मार्श ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। मैच के दौरान मार्श ने धोनी, रविंद्र जडेजा और शिवम को पवेलियन भेजा और उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.00 की रही। इन तीनों खिलाड़ियों को मैच में बेहतरीन शुरुआत मिली थी, लेकिन वह मार्श ही थे, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इन्हें बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं दिया।