IPL 2023: पिछले साल नहीं बिक सके थे ये गेंदबाज, अब कर रहे हैं कमाल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब तक कुल 37 मैच खेले जा चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में अब तक कई गेंदबाजों ने कमाल किया है।
इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो पिछले सीजन में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए थे और अब बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो रहे हैं।
आइए उन खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
#1
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के साथ नेट गेंदबाज के रूप में मौजूद थे।
उन्होंने नेट पर अच्छी गेंदबाजी की थी और 2023 की नीलामी में GT ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीद लिया था।
उन्होंने इस सीजन में 4 मैचों में 13.33 की औसत और 6.15 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट ले लिए हैं।
बता दें कि वह IPL 2020 के बाद से अब इस लीग में खेल रहे हैं।
#2
अमित मिश्रा
IPL 2022 में अमित मिश्रा पर किसी टीम ने भरोसा नहीं दिखाया था। हालांकि, 2023 में उन्हें 50 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा था।
मौजूदा सीजन में कप्तान केएल राहुल ने मिश्रा को अब तक 4 मैचों में मौका दिया है, जिसमें अनुभवी गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
मिश्रा ने IPL 2023 में 6.50 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट ले लिए हैं।
#3
पीयूष चावला
मिश्रा की तरह पीयूष चावला भी पिछले सीजन की नीलामी में नहीं बिक सके थे। उन्हें इस बार के लिए MI ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया था।
वह इस बार अपनी टीम के लिए विकेट लेने वाले प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं। उन्हें जब-जब कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी सौपीं है, तब उन्होंने टीम के लिए विकेट चटकाए हैं।
IPL 2023 में उन्होंने 11 विकेट ले लिए हैं, जो फिलहाल MI की ओर से सर्वाधिक हैं।
#4
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेल रहे हैं। उन्हें इस बार अब तक सिर्फ 2 मैचों में मौका मिला है, जिसे भुनाने में उन्होंने सफलता हासिल की है। उन्होंने इन दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी की है।
IPL 2023 में उन्होंने 5.29 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट ले लिए हैं।
34 वर्षीय इशांत ने KKR के खिलाफ मैच में 2 विकेट (2/19) लिए थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ मैच' भी चुना गया था।