IPL 2023: BCCI ने जारी किया प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल, जानिए कहां होगी खिताबी भिड़ंत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है।
इसके तहत लीग का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।
इसी तरह दूसरा क्वालीफायर और खिताबी मुकाबला गुजरात टाइटंस के अहमदाबाद स्थित घरेलू मैदान पर खेला जाएगा।
आइए पूरा शेड्यूल विस्तार से जानते हैं।
शेड्यूल
28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
BCCI की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, 21 मई को लीग चरण के मैच खत्म होने के बाद 23 मई को पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा।
इसी तरह 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला भी चेन्नई में ही खेला जाएगा।
इसके बाद 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला और 28 मई को इसी मैदान पर खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
मुकाबले
क्वालीफायर और एलिमिनेटर में किस-किस के बीच होगी भिड़ंत?
शेड्यूल के अनुसार, 23 मई से प्लेऑफ का आगाज होगा। इसमें पॉइंट्स टेबल की नंबर 1 टीम क्वालीफायर 1 में नंबर 2 की टीम से भिड़ेगी।
इसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर में नंबर 3 और 4 की टीमें आमने-सामने होंगी। इसी तरह 26 मई को क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता का सामना क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से होगा।
इसके बाद 28 मई को क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
कुल मैच
IPL के 16वें सीजन में खेले जाएंगे कुल 74 मैच
बता दें कि IPL के 16वें सीजन में खिताबी मुकाबले सहित कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
IPL 2023 का आगाज भी 31 मार्च, 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम से हुआ था और अब इसका समापन भी वहीं होगा।
इस सीजन में कुल 10 टीमों के बीच लीग चरण में 70 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज का आखिरी यानी 70वां मुकाबला 21 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।
मैदान
इन 12 स्टेडियमों पर खेले जा रहे हैं मुकाबले
IPL 2023 में देश के 12 स्टेडियमों में मुकाबले खेले जा रहे हैं, जो इस प्रकार है:
1. ईडन गार्डन, कोलकाता
2. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
3. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
4. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
5. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
6. सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
7. बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
8. एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक), चेन्नई
9. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
10. आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
11. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला)
12. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ
पुरस्कार
विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश
खिताबी मुकाबला जीतने वाली टीम पर इस बार पैसों की बारिश होने वाली है।
विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे, वहीं उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसी तरह तीसरे स्थान वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
IPL में विजेता टीम को जितनी पुरस्कार राशि दी जाती है उतनी दुनिया की किसी क्रिकेट लीग में नहीं दी जाती।
उपलब्धि
IPL की वैल्यू पहुंची 90,000 करोड़ रुपये के पार
दिसंबर में 'बियॉन्ड 22 यार्ड्स' शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कुल वैल्यूएशन (मूल्यांकन) के मामले में भारत की प्रतिष्ठित लीग IPL ने 10 अरब डॉलर (लगभग 82,780 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसकी मौजूदा वैल्यू 10.9 अरब डॉलर (लगभग 90,230 करोड़ रुपये) हो गई है। इसके चलते अब इस लीग को डेकाकॉर्न का दर्जा भी मिल गया है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े गर्व की बात है।