IPL 2023: फाफ डु प्लेसिस पर लगा 12 लाख रुपये जुर्माना, आवेश को भी लगी फटकार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हार मिली। इसके बाद RCB के लिए एक और बुरी खबर आई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है, वहीं LSG के तेज गेंदबाज आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन्होंने मैच के बाद हेलमेट उतारकर जोर से फेंका था।
क्यों लगा डु प्लेसिस पर जुर्माना?
RCB को मैच के दौरान स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। टीम ने समय से अपने 20 ओवर नहीं पूरे किए थे। अगर दूसरी बार RCB को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसी के साथ टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25-25 फीसदी जुर्माना लगेगा। मैच में कप्तान डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक भी लगाया था।
आवेश खान को क्यों लगी फटकार?
आवेश ने मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर LSG को जीत दिलाई। उन्होंने इसके बाद जश्न मानते हुए हेलमेट उतारकर जोर से फेंक दिया था। इसके कारण उन्हें आचार संहिता के लेवल-1 के अपराध 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन्हें इसको लेकर फटकार भी लगाई गई है। आवेश ने अपनी गलती को स्वीकार कर ली है और मैच रेफरी ने उन्हें आगे से ऐसा न करने को कहा है।
मैच में क्या हुआ?
RCB से विराट कोहली, डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक लगाए और पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर 212 रन बना दिए थे। जवाब में LSG ने 23 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुश्किल घड़ी में मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाया। आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन ने जोरदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। ये इस सीजन LSG की तीसरी जीत है और RCB की यह दूसरी हार है।
डु प्लेसिस ने खेली धमाकेदार पारी
मैच के बाद भले ही डु प्लेसिस पर जुर्माना लगा, लेकिन उन्होंने मुकाबले में जोरदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 171.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी जमाए। यह डु प्लेसिस के IPL करियर का 27वां अर्धशतक था और इसे उन्होंने 35 गेंद में पूरा किया। मैच के दौरान उन्होंने अपने IPL करियर में 3,500 रन भी पूरे किए।