16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी IPL 2023 की नीलामी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, यह पहले ही तय किया जा चुका है। इस बीच खबर यह है कि IPL 2023 के लिए नीलामी इस साल 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
इस बार फ्रेंचाइजी के पास पांच करोड़ रुपये रिजर्व होंगे
प्रत्येक फ्रेंचाइजी के नीलामी के लिए पर्स अधिकतम 95 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, जो पिछले साल से पांच करोड़ रुपये अधिक है, जिसका सीधा सा अर्थ है कि प्रत्येक टीम के पास शुरुआत में कम से कम पांच करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे।
इस बीच अगर कोई फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिलीज करती है या उन्हें ट्रेड करती है तो पर्स और भी बढ़ सकता है।
फॉर्मेट
होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा पुरुषों का IPL 2023
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले महीने ये जानकारी दी थी कि पुरुषों के IPL का अगला सीजन होम और अवे फॉर्मेट में फिर से खेला जाएगा। इसमें सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी।
बता दें पिछला सीजन सीमित मैदानों में ही खेला गया था और लीग में पहली बार शिरकत करने वाली गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के खिताब पर कब्जा किया था।
आयोजन
IPL 2023 में होंगे कुल 74 मैच
इस साल के आयोजन की तरह IPL के आगामी सीजन में 74 मैच होने हैं, जिसमें लीग चरण में 70 और प्लेऑफ में फाइनल समेत चार मुकाबले खेले जाएंगे।
हालांकि, Cricbuzz की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023-27 के चक्र में मैचों की संख्या धीरे-धीरे इजाफा होगा।
जहां 2025 और 2026 में 84-84 मैच हो सकते हैं तो चक्र के अंतिम सीजन में मैचों की संख्या 94 तक हो सकती है।
IPL नीलामी
चेन्नई और मुंबई करना चाहेंगी अपनी टीमों में सुधार
सभी 10 फ्रेंचाइजी नीलामी में अपनी-अपनी टीमों को मजबूत करने की कोशिश करेंगी।
खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज पर कोई रोक नहीं होगी।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के पास अपनी टीम को सुधारने का मौका होगा होगा। बता दें IPL 2022 में इन दोनों टीमों ने निराश किया था और प्ले-ऑफ में भी अपनी जगह नहीं बनाई थी।