IPL 2023: नीलामी के बाद KKR की टीम, जानिए क्या हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की छोटी नीलामी में सभी टीमों ने अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से दांव लगाए। कोच्चि में आयोजित हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 7.05 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी।
KKR ने ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया। उन्होंने इस नीलामी में कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा।
नीलामी के बाद KKR की पूरी टीम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
रिटेन
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
इस नीलामी से पहले KKR ने श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय और रिंकू सिंह को रिटेन किया था।
इसके अलावा उन्होंने शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्ला गुरबाज को ट्रेड के जरिए अपने साथ जोड़ लिया था।
बता दें शार्दुल पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे जबकि फर्ग्यूसन और रहमानुल्ला गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे।
नीलामी
नीलामी में KKR ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
KKR के पास विदेशी खिलाड़ियों के तीन स्लॉट थे, जिसमें उन्होंने शाकिब अल हसन (1.5 करोड़ रुपये), लिटन दास (50 लाख रुपये) और डेविड विसे (1 करोड़ रुपये) को खरीदा।
इसके अलावा उन्होंने नारायण जगदीशन (90 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये), सुयश शर्मा (20 लाख रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (20 लाख रुपये) और मंदीप सिंह (INR 50 लाख) के रूप में अन्य खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया है।
स्क्वाड
नीलामी के बाद KKR का पूरा स्क्वाड
नीलामी के बाद भी KKR के स्क्वाड में कुल 22 खिलाडी हैं। KKR के पास पर्स में अब भी 1.65 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं।
KKR का पूरा स्क्वाड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है KKR की संभावित एकादश
KKR की टीम से रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह बल्लेबाजी में अन्य विकल्प हो सकते हैं।
इनके अलावा मध्यक्रम में आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन और उमेश यादव के रूप में तेज गेंदबाज हो सकते हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी अच्छे विकल्प हैं।
लेखा-जोखा
दो बार खिताब जीत चुकी KKR
KKR पहले तीन सीजनों में लगातार छठे, आठवें और छठे स्थान पर रही थी। चौथे सीजन में वे पहली बार प्ले-ऑफ में पहुुंचे और 2012 में पहली बार उन्होंने IPL खिताब अपने नाम किया।
2014 में एक बार फिर वे IPL चैंपियन बने। 2016, 2017 और 2018 में लगातार तीन बार वे प्ले-ऑफ में पहुंचे थे।
2021 में KKR उपविजेता रही थी, जबकि पिछले सीजन में प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी।