IPL 2023 नीलामी: जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, पहली बार लीग में आएंगे नजर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज एक करोड़ रुपये में खरीदा है। वह पहली बार IPL में किसी टीम से जुड़े हैं। इससे पहले IPL 2018 की नीलामी में भी उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया था और तब उनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वह लम्बे समय से इंग्लैंड की टी-20 टीम से भी बाहर चल रहे हैं।
रूट ने 2019 में खेला था अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
रूट ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 32 मैच खेले हैं, जिसमें 35.72 की औसत और 126.30 की स्ट्राइक रेट से 893 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में 90* रनों के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने अब तक पांच अर्धशतक जमाए हैं। वे 92 चौके और 16 छक्के भी जमा चुके हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना अंतिम मैच साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।