
IPL 2023: प्लेऑफ से जुड़ी हर वो अहम जानकारी जो आपको जाननी चाहिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। लीग चरण समाप्त होने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों की तस्वीर भी साफ हो गई है।
गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) दूसरे स्थान पर रही।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई।
आइए प्लेऑफ से जुड़ी अहम बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
GT ने फिर जमाई धाक
गत विजेता GT ने पिछले सीजन का अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK ने शानदार वापसी करते हुए 8 जीत और 17 अंकों और बेहतर रनरेट के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।
LSG 17 अंक बटोरकर तीसरे स्थान पर रही। 5 बार की विजेता टीम MI भी 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही।
फॉर्मेट
IPL के प्लेऑफ फॉर्मेट पर एक नजर
लीग राउंड के खत्म होने के बाद शीर्ष 4 स्थानों पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं।
क्वालिफायर 1 (टीम 1 बनाम टीम 2) की विजेता टीम को फाइनल में प्रवेश मिलता है। हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर (टीम 3 बनाम टीम 4) के विजेता के साथ खेलती है।
क्वलीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात
लगातार दूसरे साल शीर्ष पर रही GT
GT ने इस सीजन में भी वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा पिछली बार रहा था। GT अपने IPL ताज की रक्षा के लिए एक ठोस और मजबूत इकाई के रूप में खेलती हुई दिखाई दी।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली GT का यह दूसरा IPL सीजन है और दोनों बार टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही।
पिछले साल भी टीम 14 में से 10 लीग मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी, इस बार भी टीम ने 10 मैच जीते।
चेन्नई
रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची CSK
CSK लीग के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है। CSK ने इस बात रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
CSK टीम IPL 2020 और IPL 2022 में शीर्ष 4 में जगह बनाने से चूक गई थी। 2021 में उन्होंने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर खिताब जीता था।
स्पॉट फिक्सिंग कांड में प्रतिबंध लगने के कारण CSK 2016 और 2017 में लीग का हिस्सा नहीं थी।
लखनऊ
उतार-चढ़ाव के बावजूद अंतिम 4 में पहुंची LSG
LSG के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सफर बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा।
बीच सीजन में ही टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल को चोटिल होकर बाहर बैठना पड़ा।
हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में क्रुणाल पांड्या ने मजबूती से टीम की बागडोर संभालते हुए उसे प्लेऑफ में पहुंचाकर ही दम लिया।
LSG प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी थी। इस सफर में टीम ने 14 मैचों में कुल 17 अंक बटोरे। कम नेट रनरेट के चलते टीम CSK के पीछे रही।
मुंबई
अहम मौके पर फिसली RCB, MI ने मारी बाजी
रविवार को दिन की शुरुआत में MI और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दोनों को क्वालीफाई करने के लिए अपने-अपने मैच जीतने की जरूरत थी।
हालांकि, RCB के लिए समीकरण आसान था, क्योंकि वह नेट रन रेट (NRR) में आगे थे और एक जीत से प्लेऑफ में उनका स्थान सुनिश्चित हो जाता।
RCB निर्णायक संघर्ष में GT को हराने में विफल रही। दूसरी ओर MI टीम SRH को हराकर 16 अंकों के साथ अगले दौर में पहुंचने में कामयाब हो गई।
शेड्यूल
ऐसा है प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालीफायर 1 GT और CSK के बीच 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
LSG एक दिन बाद उसी स्थान पर एलिमिनेटर मुकाबले में MI के खिलाफ मैच खेलने मैदान में उतरेगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 26 मई (शुक्रवार) को क्वालीफायर 2 का अहम मुकाबला खेला जाएगा।
IPL 2023 का फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही 28 मई के दिन खेला जाएगा।
इससे पूर्व लीग दौर में 70 मुकाबले खेले गए।