
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के 5 अहम खिलाड़ी, बदल सकते हैं मैच का रुख
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी।
IPL में 4 बार खिताब जीत चुकी CSK एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी।
पिछले सीजन में निराश करने वाली CSK इस सीजन में पिछली गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
इस बीच उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस बार टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ से टीम को होंगी काफी उम्मीदें
रुतुराज गायकवाड़ टीम के प्रमुख बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहती है और जिस पर वह ज्यादातर खरे भी उतरते हैं।
CSK के इस सलामी बल्लेबाज ने IPL में अब तक 37.72 के औसत से 1,207 रन बना लिए हैं।
IPL 2021 उनके लिए अब तक सबसे शानदार सीजन रहा था, जिसमें उन्होंने 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे।
जडेजा
रविंद्र जडेजा कर सकते हैं कमाल
IPL इतिहास में CSK की गिनती सबसे सफल टीमों में होती है और उसे वहां पहुंचाने में रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा है।
जडेजा ने अब तक लीग में 210 मैच खेले हैं, जिसमें 30.79 के औसत से 132 विकेट हासिल किए हैं। वह CSK की ओर से 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाजों में से एक हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने 127.59 के स्ट्राइक रेट से 2,502 रन बना लिए हैं। ऐसे में उनकी भूमिका अहम होगी।
दीपक चाहर
दीपक चाहर करेंगे विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी
दीपक चाहर अपनी स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं। वह CSK के लिए पिछले कुछ समय से विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरें हैं।
अपने IPL करियर में उन्होंने 63 मैचों में 29.19 के औसत से 59 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
वह चोट के कारण पिछले सीजन में नहीं खेल सके थे।
धोनी
एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी अपने IPL करियर की ढलान पर होने के बावजूद बल्लेबाजी में कमाल कर सकते हैं।
वह टीम के भरोसेमंद मैच फिनिशर हैं और पहले कई मैचों में मुश्किल घड़ी में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं।
धोनी ने पिछले सीजन में 33.14 के औसत से 232 रन बनाए थे। वह अपने IPL करियर में लगभग 40 की औसत से 4,978 रन बना चुके हैं।
बेन स्टोक्स
अपनी बल्लेबाजी से अंतर पैदा करना चाहेंगे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स शुरुआती कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे। हालांकि, वह अपनी बल्लेबाजी से भी मैच में अंतर पैदा करने की क्षमता रखते हैं। घुटने की चोट के कारण शुरुआती मैचों में वह सिर्फ बल्लेबाजी कर सकेंगे।
स्टोक्स ने IPL में 43 मैच खेले हैं, जिसमें 134.50 के शानदार स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं।
टीम
ऐसी है चेन्नई की पूरी टीम
CSK पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। उन्होंने 14 मैच खेले थे और 10 मुकाबलों में टीम को हार मिली थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल और भगत वर्मा।