Page Loader
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स में शाकिब अल हसन की जगह किसे मिल सकता है मौका? 
शाकिब अल हसन को KKR ने नीलामी में 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स में शाकिब अल हसन की जगह किसे मिल सकता है मौका? 

Apr 04, 2023
03:54 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। दो बार की इस चैंपियन टीम को नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के बिना खेलना पड़ा रहा है। ये दोनों ही चोटिल होने के चले टीम से बाहर हैं। अब बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी IPL 2023 से बाहर हो गए हैं। आइए उनके विकल्पों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

पहले मैच में हार से बढ़ी KKR की चिंता 

शाकिब को KKR ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने और कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने IPL में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। KKR को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई थी। नीतिश राणा भी अपनी कप्तानी में प्रभावी नहीं दिखाई दिए।

रिपोर्ट

शाकिब के नहीं होने से KKR को बड़ा नुकसान 

शाकिब की उपस्थिति KKR के लिए वरदान साबित हो सकती थी। शाकिब मैदान पर गेंद पर बल्ले दोनों से समान रूप से प्रभावी रहते हैं। इसके अलावा उनके पास कप्तानी का भी काफी लंबा अनुभव है जो KKR के काम आ सकता था। खैर अब वह नहीं हैं तो टीम को उनका बेहतर विकल्प तलाशना होगा। KKR की तलाश ऐसे खिलाड़ी की होगी जो अच्छा ऑलराउंडर हो और खासकर डेथ ओवर्स में टीम के लिए कुछ ओवर फेंक सके।

रिपोर्ट

KKR को बेहतर संतुलन प्रदान कर सकते हैं शनाका 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका KKR के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। हाल ही में भारत दौरे पर शतक जमाकर उन्होंने काफी वाहवाही बटोरी थी। शनाका बल्ले और गेंद के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शनाका डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। शनाका न केवल आंद्रे रसेल के लिए बैकअप हो सकते हैं बल्कि KKR के दल को मजबूती भी प्रदान कर सकते हैं।

रिपोर्ट

KKR के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बना सकते हैं लांस मॉरिस 

लांस मॉरिस ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए होनहार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। मॉरिस हाल में कई कुछ मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई दल का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मॉरिस सटीक लाइन लैंग्थ के साथ लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को फेंकने की काबिलियत रखते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान भी वह टीम का हिस्सा थे।

रिपोर्ट

KKR के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं रिले मेरेडिथ 

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने इससे पहले IPL में MI और PBKS के लिए कुछ मैच खेले हैं। हालांकि, उन्हें सीमित अवसर ही मिले हैं जिसके चलते वह पूरी तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाए। मेरेडिथ होबार्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग (BBL) में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह डेथ ओवर्स में अपनी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। वह KKR के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।