Page Loader
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 
बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 

Apr 11, 2023
01:36 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को 17वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा। CSK ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। उन्हें 2 मैच में जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है। RR ने भी 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें भी 2 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों को जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स 

RR बुधवार को होने वाले मैच में ज्यादा बदलाव करने को नहीं देखेगी। टीम के शीर्ष-3 बल्लेबाज जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन कमाल की फॉर्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

प्लेइंग इलेवन 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है धोनी की टीम

CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी RR के खिलाफ मुकाबले में 1 बदलाव कर सकते हैं। चोटिल दीपक चाहर की जगह राजवर्धन हैंगरगेकर को मौका मिल सकता है। पहले मैच में मिली हार के बाद CSK की टीम फॉर्म में लौट आई है। चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला और तुषार देशपांडे।

मैच

CSK ने जीते हैं ज्यादा मैच 

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में CSK की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। टीमों के बीच लीग में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR अब तक 12 मैच अपने नाम कर सकी है। बता दें कि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इसे RR ने 5 विकेट से जीता था।

प्रदर्शन 

प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन? 

रुतुराज ने पिछले 10 IPL मैच में 141.19 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं। बटलर ने पिछले 10 मैच में 156.41 की स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं। यशस्वी ने पिछले 10 मैच में 145.52 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज बोल्ट ने पिछले 10 मैच में 7.45 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं। स्पिन गेंदबाज चहल ने पिछले 10 मैच में 8.25 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर, डेवोन कॉनवे और संजू सैमसन (कप्तान)। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड, शिमरन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, मोइन अली, रविचंद्रन अश्विन और मिचेल सैंटनर (उपकप्तान)। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल। CSK और RR के बीच होने वाला यह मैच 12 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।