
SRH बनाम RR: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पांचवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत हो रही है। यह मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जो इस सीजन पुणे में हो रहा पहला मुकाबला है।
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कूल्टर नाइल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
SRH और RR के बीच हुए अब तक के मुकाबलों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 15 में से आठ मैचों में SRH को जीत मिली है तो वहीं सात मैचों में RR ने जीत हासिल की है।
वर्तमान टीम से SRH के लिए RR के खिलाफ केन विलियमसन ने सबसे अधिक 219 रन बनाए हैं। RR के लिए SRH के खिलाफ सबसे अधिक 512 रन सैमसन ने बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। राजस्थान की वर्तमान टीम में युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे अधिक 17 विकेट चटकाए हैं।
MCA स्टेडियम
MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 38 IPL मैच होस्ट कर चुका है। पुणे वारियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के घरेलू मैचों के अलावा इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के भी कुछ मैच खेले जा चुके हैं।
इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 18 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 20 बार जीत हासिल की है।