Page Loader
SRH बनाम RR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
केन विलियमसन और संजू सैमसन

SRH बनाम RR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Mar 28, 2022
03:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पांचवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। दोनों टीमों की भिड़ंत पुणे में होगी जो इस सीजन पुणे में होने वाला पहला मुकाबला भी होगा। SRH की टीम से कई स्टार खिलाड़ी चले गए हैं तो वहीं RR ने बैलेंस टीम बनाई हुई है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

सनराइजर्स हैदराबाद

ऐसी हो सकती है सनराइजर्स की प्लेइंग इलेवन

SRH के लिए राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। मध्यक्रम में निकोलस पूरन, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। वाशिंग्टन सुंदर और श्रेयस गोपाल स्पिन तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। संभावित एकादश: मार्करम, त्रिपाठी, विलियमसन (कप्तान), पूरन (विकेटकीपर), समद, सुंदर, अभिषेक, गोपाल, मलिक, भुवनेश्वर और शेफर्ड।

राजस्थान रॉयल्स

ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग जारी रख सकते हैं। तीन नंबर पर कप्तान संजू सैमसन देखने को मिलेंगे। मध्यक्रम में शिमरोन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल के साथ युवा रियान पराग रहेंगे। तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी देखने को मिलेगी। संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर (विकेटकीपर), सैमसन (कप्तान), पडिक्कल, हेटमायर, पराग, अश्विन, कूल्टर-नाइल, बोल्ट, चहल, कृष्णा।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

SRH और RR के बीच हुए अब तक के मुकाबलों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 15 में से आठ मैचों में SRH को जीत मिली है तो वहीं सात मैचों में RR ने जीत हासिल की है। वर्तमान टीम से SRH के लिए RR के खिलाफ केन विलियमसन ने सबसे अधिक 219 रन बनाए हैं। RR के लिए SRH के खिलाफ सबसे अधिक 512 रन सैमसन ने बनाए हैं।

MCA स्टेडियम

MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 38 IPL मैच होस्ट कर चुका है। पुणे वारियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के घरेलू मैचों के अलावा इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के भी कुछ मैच खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 18 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 20 बार जीत हासिल की है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उप-कप्तान), संजू सैमसन और निकोलस पूरन (कप्तान)। बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, शिमरोन हेटमायर और अब्दुल समद। ऑलराउंडर्स: ऐडन मार्करम और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल। यह मुकाबला मंगलवार (29 मार्च) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।