Page Loader
SRH बनाम LSG: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

SRH बनाम LSG: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 04, 2022
07:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। SRH के लिए यह सीजन का दूसरा मुकाबला है तो वहीं लखनऊ के लिए यह तीसरा मैच है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबााद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक। लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

आंकड़े

डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े

डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 20 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इस सीजन खेले तीन में से दो मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 है तो वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अब तक खेले 79 मैचों में 2,324 रन बनाए हैं। 10 रन बनाते ही वह सचिन तेंदुलकर (2,334) को पीछे छोड़ देंगे। 240 चौके लगा चुके डिकॉक के पास 250 चौके पूरे करने का भी मौका रहेगा।

स्टार खिलाड़ी

ये हैं दोनों टीमों के स्टार परफॉर्मर

Cricketpedia के मुताबिक के डिकॉक ने SRH के खिलाफ 10 पारियों में 371 रन बनाए हैं और उनका इस टीम के खिलाफ औसत 41.22 का है। केएल राहुल ने भी SRH के खिलाफ 10 पारियों में 365 रन बनाए हैं। SRH के कप्तान विलियमसन 65 मैचों में 1,887 रन बना चुके हैं और अपनी टीम के लिए मुख्य बल्लेबाज होंगे। भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के लिए प्रमुख गेंदबाज रहने वाले हैं।