SRH बनाम RCB: बैंगलोर ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने हैं। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है।
RCB ने छह मैच जीते हैं, जबकि SRH ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। SRH को अपने पिछले तीन मैचों में हार मिली है और वह हर हाल में जीत की राह में लौटने का प्रयास करेगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवेन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी और उमरान मलिक।
हेड-टू-हेड
हैदराबाद ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में SRH की टीम ने बढ़त बनाई है। अब तक 20 में से 12 मैचों में SRH और आठ में RCB को जीत मिली है। SRH ने 12 में से एक मैच सुपर ओवर में जीता है।
विराट कोहली SRH के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक 569 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।हैदराबाद की वर्तमान टीम से केन विलियमसन (367) ने RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड्स
IPL में 6,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 36.51 की औसत और लगभग 130 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,499 रन बनाए हैं। वह लीग इतिहास में 6,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
केन विलियमसन ने अब तक 73 मैचों में 37.21 की औसत के साथ 2,084 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में आरोन फिंच (2,091) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2022 में RCB टीम की सबसे बड़ी ताकत यह रही है कि उसने अपने 10 मैचों के दौरान मिडिल ओवर्स (7-15) में 32 विकेट हासिल किए हैं, जो सभी टीमों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है।