SRH बनाम GT: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने हैं। गुजरात ने इस सीजन अपने तीनों मैच जीते हैं तो वहीं हैदराबाद ने तीन में से दो मैच गंवाए हैं। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येंसन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक। गुजरात टाइटंस: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकांडे।
विलियमसन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
SRH के कप्तान केन विलियमसन ने 65 पारियों में 1,935 रन बनाए हैं और उन्हें 2,000 रन पूरे करने के लिए 65 रनों की जरूरत है। यदि वह अपने 2,000 रन पूरे करते हुए आठवें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। वह पांचवें सबसे तेज ऐसा करने वाले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं। IPL में सबसे तेज 2,000 रन क्रिस गेल (48 पारी) ने बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 95 मैचों में 99 छक्के लगाए हैं। यदि वह इस मैच में एक छक्का लगाते हैं तो फिर लीग में 100 छक्के लगाने वाले 27वें बल्लेबाज बनेंगे।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 23 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने नौ और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं। इस सीजन अब तक यहां छह मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दो बार पहले खेलने वाली जबकि चार बार दूसरी पारी वाली टीम जीती है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा (226) के नाम है।