SRH बनाम GT: हैदराबाद को मिला 163 रनों का लक्ष्य, हार्दिक ने लगाया अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 162/7 का स्कोर खड़ा किया है। गुजरात के लिए हार्दिक पंड्या (50*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन ने सबसे अधिक दो-दो विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही गुजरात की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पिछले दो मैच से लगातार अच्छी पारियां खेलते आ रहे शुभमन गिल इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। तीसरे ओवर में 24 के कुल योग पर गिल के रूप में गुजरात को पहला झटका लगा था। वह सात रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने थे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में साई सुदर्शन भी 11 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में गुजरात ने दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए थे।
47 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या और मैथ्यू वेड ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, दोनों के बीच 17 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि वेड (19) आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर (12) के साथ मिलकर पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 37 रनों की अहम साझेदारी की। मिलर पारी के 14वें ओवर में मार्को येंसन की गेंद पर आउट हुए।
गुजरात के कप्तान हार्दिक ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में अपना पांचवां IPL अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने 42 गेंदों में 50* रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे। अपनी पारी का पहला छक्का लगाते ही हार्दिक ने लीग में अपने 100 छक्के पूरे किए थे। वह लीग में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
SRH के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तीन ओवर में केवल 14 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 37 और नटराजन ने चार ओवर में 34 रन देकर दो-दो विकेट लिया। मार्को येंसन ने चार ओवर में 27 रन खर्च किए और एक विकेट हासिल किया। उमरान मलिक को भी एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में सबसे अधिक 39 रन खर्च किए।