SRH बनाम CSK: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से रविवार को होगा।
केन विलियमसन की कप्तानी में SRH ने अब तक आठ में से पांच मैच जीते हैं। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा की अगुआई में CSK को आठ में से दो में ही जीत मिली है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम बातें।
चेन्नई
ऐसी हो सकती है चेन्नई की टीम
नौवें स्थान पर चल CSK हर हाल में मैच जीतना चाहेगी। CSK को रुतुराज गायकवाड़ से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी, जो अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं।
पिछले कुछ मैचों में चोट के चलते नहीं खेल पाने वाले मोईन अली की वापसी हो सकती है। उन्हें मिचेल सैंटनर की जगह मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: गायकवाड़, उथप्पा, रायुडू, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), मोईन, ब्रावो, प्रिटोरियस, मुकेश और तीक्षना।
हैदराबाद
बिना बदलाव के उतर सकती है हैदराबाद
SRH को अपने पिछले मैच में गुजरात से शिकस्त मिली थी, जिसमें बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाए थे। इनके अलावा शशांक सिंह ने भी प्रभावित किया था।
उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और तेज गेंदबाजी टीम का मजबूत पक्ष नजर आ रहा है। टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्कराम, पूरन, शशांक, सुंदर, येनसेन, भुवनेश्वर, उमरान और नटराजन।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
CSK और SRH के बीच खेले गए मैचों में CSK का दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 17 में से 12 मैच CSK ने जीते हैं तो वहीं SRH को पांच मैचों में जीत मिली है।
एमएस धोनी CSK की वर्तमान टीम से SRH के खिलाफ सर्वाधिक 543 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। SRH की वर्तमान टीम से केन विलियमसन ने CSK के खिलाफ सबसे अधिक 370 रन बनाए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और महेंद्र सिंह धोनी।
बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा।
ऑलराउंडर्स: वाशिंगटन सुंदर और मोईन अली।
गेंदबाज: टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो।
यह मुकाबला रविवार (01 मई) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।