PBKS बनाम SRH: उमरान मलिक की रिकॉर्ड गेंदबाजी से जीता हैदराबाद, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से हरा दिया है। यह SRH की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने लियाम लिविंगस्टोन (60) की बदौलत 151 रन बनाए थे। जवाब में SRH ने ऐडन मार्करम (41*) की बदौलत मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह हैदराबाद ने जीता लगातार चौथा मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में PBKS का स्कोर 61/4 था। लिविंगस्टोन (60) ने पारी को संभाला, लेकिन उमरान मलिक ने चार और भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेते हुए पंजाब की पारी 151 पर समाप्त कर दी। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। राहुल त्रिपाठी (34) ने पारी को संभाला। ऐडन मार्करम (41*) और निकोलस पूरन (35*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
उमरान ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में एक मेडन सहित 28 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। वह पारी के 20वें ओवर को मेडन डालने वाले केवल चौथे गेंदबाज बने हैं। वह पहली पारी में आखिरी ओवर मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। मलिक ने दो विकेट कॉट एंड बोल्ड के रूप में लिए और एक ही मैच में दो विकेट इस प्रकार लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं।
चौथे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 22 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए और लीग में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। वह लीग में 150 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। भुवनेश्वर इस उपलब्धि को चौथे सबसे तेज हासिल करने गेंदबाज बने हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर तीसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बने हैं। लसिथ मलिंगा (105 मैच) सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भुवनेश्वर ने पावरप्ले में शिखर धवन का विकेट चटकाया था जो पावरप्ले में उनका 54वां विकेट था। वह पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने संदीप शर्मा (53) को पीछे छोड़ा है।
अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची SRH
टी. नटराजन ने छह मैचों में 12 विकेट ले लिए हैं और युजवेंद्र चहल (12) की बराबरी कर ली है। हालांकि, चहल ने पांच मैचों में अपने विकेट लिए हैं और इसी कारण पर्पल कैप उनके पास ही है। छह मैचों में 224 रनों के साथ लिविंगस्टोन इस सीजन के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस जीत के साथ SRH अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।