CSK बनाम SRH: अभिषेक के अर्धशतक से जीता हैदराबाद, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हरा दिया है। यह CSK की इस सीजन लगातार चौथी हार है तो वहीं SRH ने सीजन की पहली जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने मोईन अली (48) की बदौलत 154/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अभिषेक शर्मा (75) ने SRH को जीत दिलाई।
इस तरह SRH ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 36 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। मोईन (48) और अंबाती रायडू (29) ने 62 रन जोड़कर पारी को संभाला। टी. नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लेकर CSK को 154 के स्कोर पर रोका। स्कोर का पीछा करते हुए केन विलियमसन (32) और अभिषेक (75) ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। राहुल त्रिपाठी (15 गेंद, 39* रन) ने SRH को जीत दिलाई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रविंद्र जडेजा ने IPL में CSK के लिए अपना 150वां मुकाबला खेला है। वह इस फ्रेंचाइजी के लिए 150 मुकाबले खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। एमएस धोनी (218*) ने CSK के लिए सबसे अधिक मुकाबले खेले हैं।
अभिषेक ने लगाया पहला IPL अर्धशतक
SRH के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने लीग में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। अपना 25वां IPL मैच खेल रहे अभिषेक ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में अपना पहला IPL अर्धशतक लगाया। अभिषेक ने पहले विकेट के लिए विलियमसन के साथ 73 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी की थी। अभिषेक ने 50 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
केवल दूसरी बार CSK ने गंवाए लगातार चार मैच
CSK ने लगातार चौथा मैच गंवाया है और IPL इतिहास में यह केवल दूसरा सीजन है जब टीम ने लगातार चार मैच गंवाए हैं। इससे पहले 2010 में उन्होंने लगातार चार मैच गंवाए थे।
भुवनेश्वर और सुंदर के अहम आंकड़े
वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 21 रन देते हुए दो विकेट लिए। इस सीजन वह तीन मैचों में चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं। सुंदर के नाम IPL में कुल 31 विकेट दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने अपने स्पेल की पहली गेंद पर ही विकेट लिया था। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया और अपने कुल विकेटों की संख्या 144 तक पहुंचाई। वह CSK के खिलाफ 12 विकेट ले चुके हैं।